ममता बनर्जी ने यास प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण किया, राहत के लिए द्वारे त्राण योजना शुरू होगी

Kolkata : पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने आज चक्रवाती तूफान यास को लेकर उत्तर 24 परगना जिले के हिंगलगंज के प्रभावित इलाकों का दौरा किया. उसके बाद प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कीं. ममता बनर्जी ने बचाव के बाद अब राहत कार्य पर जोर देने का निर्देश दिया है. इस बाबत संबद्ध जिलाधिकारियों से पूरी रिपोर्ट तलब की है.  दौरा करने के बाद ममता बनर्जी ने कहा कि राहत कार्य में भेदभाव बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.

कहा कि प्रत्येक इलाका जलमग्न है. ईट भट्टा और कृषि जमीन जलमग्न है. बता दें कि कल सीएम ममता बनर्जी ने कहा था कि लगभग 15000 करोड़ रुपये के नुकसान होने की आशंका है और लगभग एक करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं. सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि आज हवाई सर्वेक्षण के बाद ऐसा लग रहा है कि नुकसान बहुत ज्यादा ही हुआ है.

द्वारे त्राण की मदद से मिलेगी राहत

सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि राहत कार्य की समीक्षा के लिए मुख्य सचिव के नेतृत्व में एक टास्क फोर्स का गठन किया गया है. 1000 करोड़ रुपए राहत के लिए दिये गये हैं. कहा कि बंगाल सरकार के द्वारे सरकार की तरह ही द्वारे त्राण की योजना शुरू की जायेगी. योजना ग्राम और ब्लॉक स्तर पर होगी. तीन जून से द्वारे त्राण की शुरुआत होगी.

इसके तहत लोग खुद अपना आवेदन कर पायेंगे. बताया गया कि ग्राम, ग्राम पंचायत और ब्लाक स्तर पर 3 से 18 जून तक खुद ही आवेदन देना होगा. 15 दिन का समय दिया गया है. आवेदन जमा देने के बाद आवेदन की जांच होगी. ताकि कोई वंचित नहीं रहे. 19 जून से 30 जून तक इसकी समीक्षा होगी. 1 जुलाई से 18 जुलाई तक त्राण (राहत) डॉयरेक्ट बैंक के माध्यम से दी जायेगी.

[wpse_comments_template]