कर्नाटक में भाजपा की हार पर बोली ममता, शुरुआत हो गयी है... 2024 में 100 सीटें भी नहीं पार कर पायेगी बीजेपी

Kolkata : कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली प्रचंड जीत पर टीएमसी चीफ व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने खुशी जाहिर की है. ममता कांग्रेस की जीत से ज्यादा भाजपा की हार से खुश है. बता दें कि 224 में से 136 सीटों पर जीत दर्ज करनेवाली कांग्रेस पार्टी आज बेंगलुरु में CM चुनने के लिए बैठक कर रही है.   नेशनल">https://lagatar.in/category/desh-videsh/">नेशनल

खबरों के लिए यहां क्लिक करें 

लोगों ने वोट टू नो बीजेपी की शुरुआत की है

भाजपा की करारी हार पर ममता बनर्जी ने कहा, घमंड, दुर्व्यवहार, एजेंसी पॉलिटिक्स के खिलाफ लोगों ने वोट टू नो बीजेपी की शुरुआत की है. ममता ने आगे कहा कि मैं कर्नाटक की जनता, मतदाताओं को सलाम करती हूं और कांग्रेस पार्टी को जीत की बधाई देती हूं. कही कि अब आगे छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के चुनाव होने हैं, यहां भी जनता भाजपा को सबक सिखायेगी.

अब भाजपा का बुरा दौर शुरू हो चुका है

ममता ने अपने बयान में कहा है कि यह 2024 की शुरूआत है. अब भाजपा का बुरा दौर शुरू हो चुका है. कहा कि उत्तर प्रदेश और गुजरात में भाजपा की सरकार है. उत्तर प्रदेश में भाजपा है लेकिन अखिलेश अच्छा करेंगे, मुझे इसकी उम्मीद है, मैं उनके साथ हूं. ममता ने कहा कि अगर आप दक्षिण से शुरूआत करें तो कर्नाटक, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, केरला, उसके बाद बंगाल, बिहार, झारखंड व पंजाब, दिल्ली में वे कहां हैं.

विपक्षी दल के नेता के घर ईडी,सीबीआई भेज देते हैं

ममता ने कहा कि लेकिन अब भाजपा 100 सीटें भी नहीं पार कर पायेगी. ममता ने कारण बताया कि हर कोई बिना किसी गुनाह के एजेंसी(ED-CBI) का सामना कर रहा है. आप मुजरिम के खिलाफ एक्शन लें, लेकिन आप तो मनमाने ढंग से किसी भी विपक्षी दल के नेता के घर ईडी,सीबीआई भेज देते हैं. यह बात अब जनता को पता लग गयी है. [wpse_comments_template]