मेनका सरदार ने बीजेपी से दिया इस्तीफा

Ranchi: भाजपा के उम्मीदवारों की सूची जारी होते ही बीजेपी को भी तगड़ा झटका लगा. पार्टी की कद्दावर नेता मेनका सरदार ने बीजेपी से नाता तोड़ लिया. उन्होंने भाजपा से इस्तीफा दे दिया. पोटका से मेनका सरदार का पत्ता काट अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा को उम्मीदवार बनाया गया है. मेनका सरकार ने पोटका सीट से तीन बार जीत हासिल कर चुकी है. https://lagatar.in/?attachment_id=966263"

rel="attachment wp-att-966263">https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/10/5-32.jpg"

alt="" width="600" height="400" />

पोटका विधानसभा की प्रत्याशी डॉ. मीरा मुंडा का परिचय

डॉ. मीरा मुंडा, झारखंड के तीन बार के मुख्यमंत्री एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा की पत्नी हैं. उन्होंने कोल्हान विश्वविद्यालय से पीएचडी की उपाधि ग्रहण की हैं. मीरा मुंडा 30 वर्षों से सामाजिक कार्यों में पूरे राज्य में काफी सक्रिय हैं और इन सब कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेती हैं. सामाजिक कार्यों के साथ -साथ मीरा मुंडा राजनीतिक कार्यों में भी सक्रिय हैं. 1999 से वे भारतीय जनता पार्टी की सदस्य हैं. इसे भी पढ़ें - पीएम">https://lagatar.in/the-picture-of-jharkhand-is-changing-due-to-the-public-welfare-schemes-of-pm-babulal/">पीएम

की जन कल्याणकारी योजनाओं से बदल रही झारखंड की तस्वीर : बाबूलाल
[wpse_comments_template]