प्रक्रिया रद्द होने से नाराज रिम्स के फोर्थ ग्रेड कर्मियों ने दिया धरना
कोरोना महामारी के बीच 118 यूनिट रक्त संग्रह
कोरोना महामारी के बीच रिम्स ओनियन हॉल में सुबह 9:00 बजे से ही रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन रिम्स के निदेशक डॉ कामेश्वर प्रसाद ने किया. इस रक्तदान शिविर में रिम्स के छात्र, चिकित्सक, रिम्स में कार्यरत कर्मचारी और गार्ड ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए अपना रक्तदान किया.मरीजों की सेवा के साथ समाज सेवा भी हमारा दायित्व
जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ विकास कुमार ने कहा कि मरीज की सेवा करना हमारा कर्तव्य है. जिस तरीके से खून का अभाव ब्लड बैंक में हो रहा था इसको देखते हुए हम लोगों ने एक सार्थक पहल की और इसका परिणाम है कि आज जेडीए द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 118 यूनिट रक्त संग्रह किया गया है.इनका रहा योगदान
रक्तदान शिविर में जेडीए के अध्यक्ष डॉ विकास कुमार, सचिव डॉ अनितेश, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ सुजीत मुर्मू, उपाध्यक्ष डॉ उमेश, डॉ मृणाल, डॉ मनीष, डॉ अभिषेक वर्मा, डॉ तपन, डॉ मनोरंजन, डॉ वरुण, डॉ आयुषी, डॉ प्रिया, डॉ शिखा और अन्य चिकित्सक मौजूद थे. https://english.lagatar.in/admission-to-general-patients-at-rims-and-stay-on-surgery-until-further-orders/46733/https://english.lagatar.in/fourth-grade-personnel-of-rims-staged-sit-in-protest-due-to-cancellation-of-appointment-process/46818/