बाजार समिति ने दिया दुमका हटिया बाजार बंद करने का आदेश

Dumka: दुमका हटिया बाजार स्थित फल और सब्जी के थोक दुकानों को बाजार समिति ने बंद कर दिया है. इस मामले में बाजार समिति के ने एक पत्र निर्गत किया है. इसमें झारखंड सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग के कोविड-19 संबंधित दिशा निर्देशों का हवाला देते हुए सभी दुकानों को रविवार को पूर्णत बंद रखने की बात कही गयी है.

जबकि झारखंड सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग से ऐसा कोई दिशा निर्देश पारित नहीं किया गया है. ऐसा किसी दिश निर्देश में यह नहीं कहा गया है रविवार को बाजार पूर्णता बंद रहेगी. दुमका जिला प्रशासन की ओर से भी ऐसी कोई बंदी की बात नहीं कही गई है.

मायूस हैं बाजार के थोक विक्रेता

बाजार समिति के इस निर्णय से सभी थोक विक्रेता मायूस हैं. शहर में फल और सब्जी आपूर्ति नहीं होने से इनके कीमतों में भी उछाल आया है. साथ ही बहुत से फल जैसे मौसमी, डाभ के लिए ग्राहक घूमते नजर आये.

इसे भी पढ़ें: नेताओं">https://english.lagatar.in/ban-on-72-hours-for-politicians-traveling-to-cooch-behar-mamta-said-election-commission-should-change-the-name-of-mcc-to-modi-code-of-conduct/48463/">नेताओं

के कूच बिहार जाने पर 72 घंटे की पाबंदी, ममता ने कहा, चुनाव आयोग MCC का नाम बदलकर मोदी कोड ऑफ कंडक्ट रख दे