कोडरमा में करंट लगने से विवाहिता की मौत, पुलिस जांच में जुटी

पांच साल पहले हुई थी शादी

Koderma: जिले को नवलशाही थाना क्षेत्र के कुंडीधनवार मे बिजली करंट लगने से एक विवाहिता की मौत हो गयी. मृतका की पहचान सुशीला देवी के रूप में की गयी है. मृतका के पति का नाम शिवचरण यादव है. इस मामले में मायकेवालों ने हत्या की आशंका जतायी है.

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मृतका प्रतिदिन की तरह स्नान करने जा रही थी. इस दौरान घर में रखे टेबल पंखे को किनारे रखने लगी. उसका तार बिजली के बोर्ड से लगा हुआ था. तभी उसका हाथ नंगे तार से सट गया. इससे करंट लग गया. मृतका की शादी पांच साल पहले हुई थी.

शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

बताया जाता है कि मृतका को जब करंट लगा तो उस समय घर पर कोई नहीं था. जब घर में हल्ला हुआ तो पड़ोस के लोग आये. तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. मृतका के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना की सूचना मिलने पर नवलशाही थाना के एसआई अमित कुमार अपने दल बल के साथ पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.