मारवाड़ी युवा मंच : विशाल पाडिया बने अध्यक्ष, आशीष अग्रवाल निर्विरोध उपाध्यक्ष चुने गये

विशाल पाडिया ने सभी को पीछे छोड़ते हुए  87 मतों से शानदार जीत दर्ज की.  

 Ranchi :  मारवाड़ी युवा मंच, झारखंड प्रांत के चुनावों में रविवार को  जमशेदपुर में संपन्न हुआ.चुनाव में मंच के सदस्यों ने भारी जोश के साथ अपने नये नेतृत्व का चयन किया. प्रांत के अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में कुल चार प्रत्याशी मैदान में थे, लेकिन विशाल पाडिया ने सभी को पीछे छोड़ते हुए 87 मतों से शानदार जीत दर्ज की. मतदान दोपहर 1 बजे से 3 बजे तक चला, जिसमें सदस्यों ने पूरे उत्साह के साथ हिस्सा लिया. जीत के बाद अपने संबोधन में विशाल पाडिया ने कहा, मारवाड़ी युवा मंच के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने और समाजसेवा के कार्यों को नयी ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए मैं पूरी तरह प्रतिबद्ध हूं.

आशीष अग्रवाल मंडल उपाध्यक्ष – 1  चुने गये

मंडल उपाध्यक्ष - 1 पद के लिए कोई अन्य उम्मीदवार नहीं होने के कारण आशीष अग्रवाल को निर्विरोध चुना गया. उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया में कहा, यह जिम्मेदारी मेरे लिए गर्व की बात है. मैं पूरी निष्ठा के साथ संगठन की एकता और विकास के लिए कार्य करूंगा. चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह लोकतांत्रिक रही, जिसमें मंच के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया. नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के चयन के बाद मंच के सभी सदस्यों ने उन्हें बधाई दी और उनके नेतृत्व में संगठन को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की उम्मीद जताई. नये नेतृत्व के साथ मंच की ताकत और सेवा भाव को नया जोश मिलेगा. यह जानकारी युवा मंच के प्रवक्ता राघव जालान ने दी.