झरिया में चलाया गया मास्क-अप कैंपेन , आमजन को किया गया जागरूक

Dhanbad :  धनबाद">https://dhanbad.nic.in/hi/whoswho/%E0%A4%B6%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A5%80-%E0%A4%89%E0%A4%AE%E0%A4%BE-%E0%A4%B6%E0%A4%82%E0%A4%95%E0%A4%B0-%E0%A4%B8%E0%A4%BF%E0%A4%82%E0%A4%B9/">धनबाद

डीसी उमाशंकर सिंह के निर्देश पर आज झरिया में मास्क-अप कैंपेन चलाया गया.  इस अभियान में शामिल मजिस्ट्रेट और एसआई ने झरिया के 4 नंबर स्टैंड के पास चेकिंग अभियान चलाया. कैंपेन में आमजन को जागरूक किया गाय. साथ ही कई लोगों को वहां बिना मास्क के पकड़ा गया. उन्हें कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने के आरोप में गोबिंदपुर जेप कैंप ले जाया गया. कैंप में उनकी कोरोना जांच की जायेगी. फाइन काटने के बाद उन्हें शाम 4 बजे छोड़ दिया जायेगा.

इसे भी पढ़े : जल्द">https://english.lagatar.in/bihar-stet-notification-will-be-out-soon-candidates-should-start-preparations/48141/">जल्द

निकलेगा बिहार STET का नोटिफिकेशन, उम्मीदवार शुरू कर दें तैयारी

जैप का जवान कहकर दिया गलत परिचय

पुलिस की इस कार्रवाई से एक युवक एसआई पर भड़क गया और बहस करने लगा. उस युवक ने अपना परिचय दिया. वह युवक जैप का जवान था. उसने पुलिस को कहा कि उसे कानून अच्छी तरह से पता है. पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला कि युवक जेप जवान का नहीं था. उसने झूठा परिचय दिया था.

एसआई ने वरीय अधिकारी को दी जानकारी

एसआई ने मामले की जानकारी अपने वरीय अधिकारी को दी. मामले की जानकारी मिलते ही झरिया थाना प्रभारी वहां पहुंचें. लेकिन जब तब पुलिस दल वहां पहुंचा तब तक सभी युवक वहां से फरार हो गये. पुलिस उन युवकों को पुलिस खोज रही है. पकड़े जाने पर उन पर कानूनी कार्यवाई की जायेगी.

कोरोना गाइडलाइन का पालन करने का दिया संदेश

एसआई ने लोगों को संदेश दिया कि कोरोना गाइडलाइन  का पालन करें. कोरोना महामारी तेजी से फैल रही है. इसलिए मास्क पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.

https://english.lagatar.in/afternoon-news-diary-10-april-1-45-lakh-patients-of-corona-in-24-hours-banking-sector-in-danger-how-safe-is-your-money-rafael-jet-scam-violence-in-bengal-elections-4-death-15-more-news/48095/