मास्टरमाइंड विशाल का खुलासा, BPSC पेपर लीक में कोलकाता के प्रिंटिंग प्रेस के कर्मियों ने की मदद

Patna :  बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) शिक्षक बहाली परीक्षा पेपर लीक मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. इस मामले में गिरफ्तार मास्टरमाइंड विशाल कुमार चौरसिया ने आर्थिक अपराध इकाई (EOU) पूछताछ में कबूला है कि कोलकाता स्थित प्रिंटिंग प्रेस के कुछ कर्मियों की मदद से उसने BPSC TRE के तीसरे चरण का प्रश्न-पत्र लीक किया था. उसने बताया कि BPSC TRE का प्रश्न पत्र उसने पेन ड्राइव में लिया था. इसके बाद इसका प्रिंट आउट निकलवाया. इसलिए छात्रों के पास से बरामद प्रश्न पत्र में सुरक्षा कोड या बार कोड नहीं थे.

विशाल चौरसिया से आज भी पूछताछ करेगी ईओयू की टीम

विशाल चौरसिया ने पूछताछ में यह भी बताया है कि पेपर लीक करने में अजय पासवान, सुचिंद्र पासवान, विनोद कुमार कुशवाहा और पवन कुमार राजपूत ने उनकी मदद की थी. ईओयू की पूछताछ में विशाल कुमार चौरसिया ने यह भी कबूल किया है कि दिल्ली पुलिस दारोगा भर्ती और बालासोर (ओडिशा) में जूनियर इंजीनियर परीक्षा का प्रश्न-पत्र भी उसने अपने साथियों के साथ मिलकर लीक किया था. दोनों मामलों में वह जेल भी जा चुका है. बालासोर जेल में उसकी मुलाकात कोलकाता के बीरेंद्र सिंह, पार्थो सेन गुप्ता, कौशिक समेत अन्य लोगों से हुई थी, जिन्होंने इस बार कोलकता प्रेस से पेपर लीक करने में उनकी मदद की.  ईओयू की टीम आज भी इस मामले में विशाल चौरसिया से पूछताछ करेगी. [wpse_comments_template]