झारखंड में सक्रिय अमन साहू गैंग के मयंक सिंह ने सोशल मीडिया पर सांसद पप्पू यादव को दी धमकी
Ranchi : झारखंड में सक्रिय अमन साहू गैंग के मयंक सिंह ने सोशल मीडिया पर बिहार के सांसद को धमकी दी है. मयंक सिंह नाम के फेसबुक अकाउंट से सांसद पप्पू यादव को 26 अक्टूबर को यह धमकी दी गयी है .सोशल मीडिया पर किये गये पोस्ट में कहा गया है कि... जैसे कि कुछ समाचारों पत्रों के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुआ है कि बीते दिनों बिहार के पूर्णिया से निर्दलीय सांसद-पप्पू यादव (राजेश रंजन) के द्वारा लॉरेंस बिश्नोई भाई के बारे में उल्टा-पुल्टा ब्यान दिया गया था. मैं पप्पू यादव को स्पष्ट रूप से कहना चाहता हूं कि अपनी औक़ात में रहकर चुपचाप राजनीति करने में ध्यान दो, ज्यादा इधर - उधर तीन पांच करके टीआरपी कमाने के चक्कर में मत पड़ो वर्ना रेस्ट इन पीस कर देंगे.