चाईबासा जेल की गेट पर गोलीबारी का जिम्मा अमन साहू गिरोह के मयंक सिंह ने लिया

Ranchi/Chaibasa: चाईबासा मंडल कारा की चहारदीवारी की गेट पर अपराधियों द्वारा गोली चलाने का मामला सामने आया है. इस घटना का सोशल मीडिया पर प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अमन साहू गिरोह के मयंक सिंह ने जिम्मा लिया है. जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि 6 और 10 अक्टूबर को चाईबासा जेल परिसर में जो गोलीबारी हुआ है, वो मेरे द्वारा कराया गया है.- जेलर और सुपरिटेंडेंट इसबार बच गये मगर नेक्स्ट बार नहीं बचेंगे. चाईबासा जेल में सभी कैदियों के साथ, जेल मैनुअल के अनुसार नियम-कानून का पालन नहीं किया जाता है. गोलीबारी की घटना के बाद 16 अक्टूबर को जेल अधीक्षक के द्वारा सदर थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया. https://lagatar.in/mayank-singh-of-aman-sahu-gang-took-the-responsibility-of-firing-at-the-gate-of-chaibasa-jail/jail-goli/"

rel="attachment wp-att-964908">https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/10/jail-goli.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> इसे भी पढ़ें -नायब">https://lagatar.in/nayab-saini-took-oath-as-haryana-cm-for-the-second-time-13-ministers-also-took-oath-of-office/">नायब

सैनी ने दूसरी बार हरियाणा के CM के रूप में ली शपथ, 13 मंत्रियों ने भी ली पद की शपथ
[wpse_comments_template]