#WATCH">https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH
">https://t.co/cfEfsEj7JZ">pic.twitter.com/cfEfsEj7JZ
लखनऊ: बसपा प्रमुख मायावती ने कहा, "पिछले महीने मैंने आकाश आनंद को अपना एकमात्र उत्तराधिकारी घोषित किया था जिसके बाद मीडिया में यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि मैं जल्द ही राजनीति से संन्यास लेने वाली हूं। मैं बताना चाहूंगी कि इन अटकलों में रत्ती भर भी सच्चाई नहीं है..." pic.twitter.com/cfEfsEj7JZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January">https://twitter.com/AHindinews/status/1746781104852606995?ref_src=twsrc%5Etfw">January
15, 2024
जन्मदिन पर मायावती का बड़ा ऐलान, लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगी BSP
Lucknow : बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रमुख मायावती का आज 68वां जन्मदिन है. इस खास मौके पर मायावती ने प्रेस कांफ्रेंस कर बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी (बीएसपी) 2024 में होने वाला लोकसभा चुनाव अकेले लड़ेगी. बसपा प्रमुख ने अकेले चुनाव लड़ने के कारण भी बताये. कहा कि बीएसपी अकेले चुनाव इसलिए लड़ती है क्योंकि इसका सर्वोच्च पद दलित का ही है. अपर कास्ट वोट बीएसपी को ट्रांसफर नहीं हो पाता. गठबंधन करने से बीएसपी का वोट उनको चला जाता है. इससे उनकी पार्टी को लाभ नहीं मिलता. उन्होंने कहा कि पहले जब कांग्रेस और सपा के साथ गठबंधन करके उनकी पार्टी चुनाव लड़ी तो केवल उन दोनों पार्टियों को ही फायदा हुआ. कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव में बीएसपी अकेले चुनाव लड़कर सरकार बना चुकी है. इस दौरान मायावती ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने गिरगिट की तरह रंग बदला है.