Ranchi: शराब घोटाले में जारी पूछताछ के दौरान मेडिकल टीम एसीबी कार्यालय पहुंची. सूत्रों के अनुसार, शराब घोटाले में जारी पूछताछ के दौरान अधिकारियों द्वारा स्वास्थ्य से संबंधित शिकायत की. इसके बाद एसीबी ने मेडिकल टीम को अपने कार्यालय बुलाया. यहां बता दें कि शराब घोटाले की जांच कर रही एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) के अधिकारियों की टीम ने आज दिन के करीब 11 बजे आईएएस विनय चौबे को उनके घर से अपने कार्यालय ले गई. वहां उनसे पूछताछ की जा रही है. विनय चौबे उत्पाद विभाग के तत्कालीन सचिव हैं. उनके कार्यकाल में कथित तौर पर शराब घोटाला हुआ. जानकारी के मुताबिक, छत्तीसगढ़ आर्थिक अपराध शाखा में प्राथमिकी दर्ज किये जाने के बाद झारखंड एसीबी ने राज्य में कथित शराब घोटाले के सिलसिले में सरकार की अनुमति के बाद पीई दर्ज की थी. सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक जांच के बाद एसीबी ने सरकार से अनुमति लेकर शराब घोटाले के सिलसिले में नियमित प्राथमिकी दर्ज की है. इसी मामले में एसीबी विनय चौबे से पूछताछ कर रही है. इतना ही नहीं एसीबी ने शराब घोटाले में उत्पाद विभाग के संयुक्त आयुक्त गजेंद्र सिंह से भी पूछताछ शुरू कर दी है. एसीबी ने पहले तत्कालीन सचिव विनय चौबे को उनके घर से अपने दफ्तर लाकर पूछताछ शुरू की थी. विनय चौबे से पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के बाद एसीबी ने उत्पाद आयुक्त गजेंद्र सिंह को अपने कार्यालय बुलाया. गजेंद्र सिंह के पहुंचने के बाद एसीबी के अधिकारी उससे भी पूछताछ कर रहे हैं. झारखंड में छत्तीसगढ़ शराब सिंडिकेट के सहारे हुए घोटाले में गजेंद्र सिंह की भी महत्वपूर्ण भूमिका बतायी जाती है. इसे भी पढ़ें - हरियाणा">https://lagatar.in/haryana-governments-big-decision-now-the-heroic-story-of-operation-sindoor-will-be-taught-in-madrasas/">हरियाणा
सरकार का बड़ा फैसला, अब मदरसों में पढ़ाई जायेगी ऑपरेशन सिंदूर की वीरगाथा