घोटाला: CBI कोर्ट ने उषा मार्टिन के MD राजीव झंवर का पासपोर्ट रिलीज करने का दिया निर्देश
दवाओं पर खर्च होगा 56.24 करोड़
स्वास्थ्य विभाग वित्तीय वर्ष 2025-26 में दवाओं की खरीद पर कुल 56 करोड़ 24 लाख 39 हजार रुपए खर्च करेगा. आदेश में कहा गया है कि अस्पताल में उपलब्ध दवाओं की सूची जन साधारण के अवलोकनार्थ अस्पताल के सूचना पट्ट के निकट अथवा किसी अन्य उचित स्थान पर प्रदर्शित की जाएगी. वैसे दवा की खरीद की जाएगी जिसका दर निर्धारण निदेशक प्रमुख, स्वास्थ्य सेवाएं, की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा किया गया है साथ ही दर निर्धारण की वैधता अवधि समाप्त नहीं हुई हो.दवा की उपलब्धता की लगातार होगी मॉनिटरिंग
दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सिविल सर्जन जिला के एक वरीय चिकित्सा पदाधिकारी को नोडल पदाधिकारी के रूप में नामित करेंगे, जो जिले के सभी अस्पतालों में दवा की उपलब्धता का लगातार मॉनिटरिंग करेंगे. नियमित रूप से इसका जानकारी सिविल सर्जन को देंगे. सिविल सर्जन दवा की उपलब्धता की जानकारी हर माह निदेशालय को देंगे. इसके लिए निदेशालय में जिलावार नोडल पदाधिकारी की नियुक्ति की गई है. सभी सिविल सर्जन दवाओं की उपलब्धता का आकलन करेंगे, जिन दवाओं की जरुरत अगले तीन-चार माह में होने की संभावना होगी, सिर्फ उन्हीं दवाओं की खरीद की जायेगी. इसे भी पढ़ें - शराब">https://lagatar.in/liquor-scam-all-three-accused-presented-in-acb-court-sent-to-judicial-custody/">शराबघोटाला के तीन आरोपियों की ACB कोर्ट में पेशी, न्यायित हिरासत में भेजे गये