Medininagar: पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर नए साल के पहले दिन मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के विभिन्न चौक ,चौराहों पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. टीओपी वन प्रभारी एएसआई अशोक दुबे और सभी टाइगर मोबाइल के जवानों ने कचहरी चौक,कोयल नदी के किनारे,साहित्य समाज चौक, जेलहाता,बस स्टैंड, स्टेशन रोड़ आदि जगहों पर सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अभियान चलाया. इसे भी पढ़ें-लातेहार">https://lagatar.in/latehar-there-was-silence-in-offices-on-january-1-roads-also-remained-deserted/">लातेहार
: 1 जनवरी को कार्यालयों में पसरा रहा सन्नाटा, सड़कें भी रही वीरान [wpse_comments_template]