तालझारी में सखी मंडल बनाने पर हुई मीटिंग, 15 टीमों को मिली जिम्मेदारी

Sahibganj:  तालझारी में गांव की महिलाओं को सशक्त बनाने और गांव के विकास को लेकर एक दिन की मीटिंग रखी गई. इसमें जिला कार्यक्रम प्रबंधक ने लीड ली और 15 टीमों को गांव-गांव जाकर सखी मंडल (स्वयं सहायता समूह) बनाने की ज़िम्मेदारी दी गई.   https://lagatar.in/wp-content/uploads/2025/05/Untitled-6-27.jpg"

alt="" width="600" height="400" />   इस दौरान बात हुई कि कैसे महिलाओं को एक साथ जोड़कर ग्रुप बनाए जाएं, फिर वो मिलकर बचत करें, बैंक से जुड़ें और अपना छोटा-मोटा रोजगार शुरू करें. मीटिंग में साफ कहा गया कि फील्ड में काम करने वाले लोग महिलाओं को इन ग्रुप्स से जोड़ें और उन्हें जागरूक करें. इस मौके पर जिला प्रबंधक-SMIB, JSLPS के बाकी कर्मचारी और पहले से जुड़ी सखी मंडल की महिलाएं भी मौजूद रहीं      इसे भी पढ़े-UPSC">https://lagatar.in/on-the-day-of-upsc-exam-there-will-be-a-ban-within-200-meters-from-the-examination-center/">UPSC

परीक्षा के दिन परीक्षा केंद्र से 200 मीटर तक रहेगा प्रतिबंध