रांची के ऑड्रे हाउस में मेरा टीवी फिल्म फेस्टिवल का शानदार आगाज

Ranchi : रांची के ऑड्रे हाउस में शुक्रवार को ग्रेट डिजाइंस द्वारा आयोजित मेरा टीवी फिल्म फेस्टिवल का भव्य शुभारंभ हुआ. इस तीन दिवसीय समारोह में  झारखंड के स्थानीय लोक कलाकारों के पारंपरिक प्रदर्शन ने समारोह में चार चांद लगा दिये. कार्यक्रम में पद्मश्री से सम्मानित  लोक कलाकार मधुर मंसूरी हंसमुख विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डायरेक्टरेट ऑफ़ टूरिज्म अंजली यादव भी उपस्थित रहीं.

फिल्मों की स्क्रीनिंग और मास्टरक्लास

फिल्म फेस्टिवल के पहले दिन झारखंड की क्षेत्रीय भाषाओं के अतिरिक्त, देश के विभिन्न क्षेत्रों से आयी शॉर्ट फिल्म, मोबाइल फिल्म व डॉक्यूमेंट्री फिल्मों की स्क्रीनिंग की  गयी. इसके अलावा, झारखंड के फिल्ममेकर्स को फिल्म मेकिंग की बारीकियों से संबंधित जानकारी देने के लिए विशेष मास्टर क्लास सेशन का आयोजन किया गया. कुसुम, कुमकुम, जैसे टीवी सीरियल्स और बंगाल 1947 जैसी कलात्मक फिल्मों के लेखक आकाशादित्य लामा ने स्क्रीनराइटिंग के बारे में विस्तार से जानकारी दी. रक्तांचल, धारावी बैंक और इंदौरी इश्क जैसी वेब सीरीज के सिनेमेटोग्राफर विजय मिश्रा ने सिनेमेटोग्राफी के गुर सिखाये.

दूसरे और तीसरे दिन का कार्यक्रम

फिल्म फेस्टिवल के दूसरे दिन भी फ़िल्मों की स्क्रीनिंग के अलावा, फिल्म से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा होगी. जिसमें रक्तांचल, रफूचक्कर वेब सीरीज के निर्देशक रीतम श्रीवास्तव  निर्देशनकी क्लास लेंगे.जबकि जनहित में जारी के एडिटर जयंत वर्मा  एडिटिंग क्लास लेंगे. तीन दिवसीय इस फेस्टिवल का समापन के दिन रविवार को झारखंड में फ़िल्मों के विकास से संबंधित एक पैनल डिस्कशन का आयोजन किया जाएगा. इस पैनल डिस्कशन में जानी मानी फिल्मी हस्तियों विशाल वर्मा, सतीश मुंडा, तथागत भट्टाचार्जी, अनिल दुबे, शेख दाऊद के अलावा सेंट्रल यूनिवर्सिटी, रांची के प्रोफ़ेसर देवव्रत एवं करीम सिटी कॉलेज, जमशेदपुर से डॉ नेहा तिवारी हिस्सा लेंगे. इसके बाद पुरस्कार वितरण, सम्मान समारोह व धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन किया जायेगा.