तीन दिनों तक रहेगा असर
मौसम विज्ञान केंद्र, रांची के अनुसार दक्षिणी उत्तर प्रदेश के मध्य भाग और उत्तर-पूर्वी क्षेत्र में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है, जो बिहार-झरखण्ड के कुछ हिस्सों से होते हुए असम तक है. इसे ट्रफ लाइन कहते हैं. 16 और 17 अप्रैल को इसका असर धनबाद में दिखने वाला था, लेकिन हवा के रुख ने इन्हें समय से पहले ही आगे धकेल दिया. अगले तीन दिनों तक इसका असर देखा जा सकता है. इस दौरान हल्की बारिश की सम्भावना बन रही है. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/a-confluence-of-beauty-fashion-and-glamor-happened-in-dhanbad/">धनबादमें ब्यूटी, फैशन और ग्लैमर का संगम [wpse_comments_template]