बिहार में मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट, घर से निकलने से पहले बरतें सतर्कता

Patna: बिहार में भीषण गर्मी को लेकर हुए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने छह जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है. इस दौरान मौसम विभाग ने लोगों से विशेष सतर्कता बरतने को कहा है. जिन जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है उनमें पूर्व चंपारण, गोपालगंज, नवादा, शेखपुरा, खगड़िया और भागलपुर शामिल हैं. इसे पढ़ें- झारखंड">https://lagatar.in/fear-of-unemployment-is-haunting-hundreds-of-employees-of-companies-working-for-jharkhand-police/">झारखंड

पुलिस के लिए काम कर रही कंपनियों के सैकड़ों कर्मियों को सता रहा बेरोजगारी का डर

इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

वहीं सीवान, दरभंगा, सुपौल, पूर्णिया, अररिया, कटिहार, रोहतास, भोजपुर, कैमूर के लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया है. साथ ही औरंगाबाद, बेगूसराय, लखीसराय, मुंगेर, जमुई और बांका के लिए भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इन जिलों में लू चलेगी. इसके अलावा, आईएमडी ने बक्सर, शिवहर, मधेपुरा और सहरसा के लिए भी यलो अलर्ट जारी किया है. इसे भी पढ़ें- नए">https://lagatar.in/aman-sahu-is-adding-new-people-gang-ats-identified-everyone-two-henchmen-arrested/">नए

लोगों को गिरोह में जोड़ रहा अमन साहू, एटीएस ने सभी को किया चिन्हित, दो गुर्गे गिरफ्तार