डांडिया नृत्य शैली काफी प्रचलित हैः मंत्री
राम ने कहा कि डांडिया नृत्य शैली काफी प्रचलित है और यह नवरात्र के मौके पर ही किया जाता है. मौके पर समिति के रूद्र प्रताप सिंह ने मंत्री राम को बुके भेंट कर सम्मानित किया. मौके पर अध्यक्ष सच्चिदानंद पांडेय, अधिवक्ता राजीव रंजन पांडेय, सचिव रविन्द्र प्रसाद, शैलेश कुमार, विशाल कुमार, दीपक कुमार, रुद्र प्रताप सिंह, अनंजय कुमार, अशोक यादव, अरुण प्रसाद, गुंजन कुमार, अमरदीप मोदनवाल व वारिश कुमार कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें - महाअष्टमी">https://lagatar.in/maha-ashtami-today-offer-night-queen-flower-to-mahagauri-coconut-is-dear-to-mother-goddess/">महाअष्टमीआज, मां महागौरी को चढ़ायें रात रानी का फूल, नारियल माता को प्रिय [wpse_comments_template]