1000 पेटी अवैध शराब पकड़ने वाले एसआई को मंत्री ने दिया नकद इनाम

Ranchi : उत्पाद विभाग की छापेमारी के बाद बुधवार को विभागीय मंत्री जगन्नाथ महतो उत्पाद भवन पहुंचे. मंत्री ने छापेमारी में शामिल अधिकारियों और अन्य पदाधिकारियों से मुलाकात कर पूरी जानकारी ली. इस दौरान मंत्री ने छापेमारी का नेतृत्व करने वाले उत्पाद विभाग के सब इंस्पेक्टर प्रदीप शर्मा को एक हजार रुपए नकद इनाम दिया और पूरी टीम का हौसला बढ़ाया. छापेमारी का नेतृत्व करने वाले अधिकारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि मंत्री ने उन्हें कई दिशा -निर्देश दिए. साथ ही यह भी निर्देश दिया कि अवैध शराब के कारोबारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई जारी रखें.
इसे भी पढ़ें –झामुमो">https://lagatar.in/tell-jmm-who-gave-pankaj-mishra-the-right-to-loot-1000-crores-deepak-prakash/">झामुमो

बताये 1000 करोड़ की लूट कराने का हक पंकज मिश्रा को किसने दिया : दीपक प्रकाश

बरामद शराब की कीमत लगभग 40 लाख रुपये

रांची जिले में उत्पाद विभाग की टीम को सफलता मिली है. अवैध शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए रांची उत्पाद विभाग की टीम ने तस्करी के लिए रखी गई एक हजार शराब की पेटियां बरामद की है. उत्पाद विभाग के अधिकारी प्रदीप कुमार शर्मा के नेतृत्व में रातू थाना क्षेत्र के गोसाई टोला में यह कार्रवाई की गई है. उत्पाद विभाग के अधिकारी को गुप्त सूचना मिली थी कि भारी मात्रा में शराब रखी गयी है. सूचना मिलने पर टीम ने छापेमारी की और रॉयल प्लेयर की सैकड़ों पेटियां और अन्य ब्रांड की विदेशी शराब बरामद किया. शराब की की पेटियां एक गोदाम में रखी हुई थी. बताया जा रहा है कि गोदाम से बरामद शराब की कीमत लगभग 40 लाख रुपये है. यह शराब तिगरा बस्ती के सुनील उरांव के घर से बरामद हुई है.
इसे भी पढ़ें – रांची:">https://lagatar.in/ranchi-woman-held-hostage-in-the-name-of-witch-ghost-three-arrested/">रांची:

डायन-भूत के नाम पर महिला को बनाया बंधक, तीन गिरफ्तार
[wpse_comments_template]