मंत्री हफीजुल हसन ने सारी हदें पार कर दीः बाबूलाल

Ranchi: नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि झामुमो के मंत्री हफीजुल हसन सारी हदें पार कर मुसलमानों को झारखंड और पूरे देश में मार-काट मचाने के लिए उकसा रहे हैं. सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि प्रदेश में अशांति फैलाने का प्रयास करने वाले व्यक्ति को संवैधानिक पद पर बैठे रहने का कोई हक नहीं है. जिहादी मानसिकता वाले इस व्यक्ति को कैबिनेट में बैठाकर हेमंत सोरेन जनता को क्या संदेश देना चाहते हैं? बाबूलाल ने झारखंड पुलिस से कहा है कि मामले का संज्ञान लेकर हफीजुल हसन पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत मामला दर्ज कर उचित कारवाई सुनिश्चित करें.