Ranchi : राज्य के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने जुमे की नमाज के दौरान काली पट्टी बांधकर पहलगाम आतंकी हमले को लेकर विरोध दर्ज किया. उन्होंने आतंकी हमले में जान गंवाने वालों की आत्मा की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की दुआ मांगी. भारत की आत्मा पर किया गया हमला मंत्री इरफान अंसारी ने पहलगाम आतंकी हमले को दिल दहलाने वाली घटना बताया और कहा कि यह हमला केवल हमारे लोगों पर नहीं, बल्कि भारत की आत्मा पर किया गया है. उन्होंने सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की और कहा कि सरकार को इसका बदला लेना चाहिए ताकि प्रत्येक भारतवासी के अंदर जो गुस्सा है, उसे कम करने का प्रयास किया जा सके. निशिकांत दुबे के कलमा सीखने के मुद्दे पर उठाए सवाल मंत्री इरफान अंसारी ने सांसद निशिकांत दुबे के कलमा सीखने के मुद्दे को भी उठाया. उन्होंने कहा कि जब सांसद अपनी शादी की सालगिरह मनाने गुलमर्ग गये थे, तो उनकी सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम थे, लेकिन हमारे पर्यटकों के लिए कोई सुरक्षा के इंतजाम नहीं हैं. मंत्री ने इस पर कड़ी कार्रवाई की मांग की और कहा कि यह एक गंभीर मुद्दा है जिस पर ध्यान देने की आवश्यकता है. उन्होंने लोगों से एक मंच पर आकर आतंकवाद का विरोध करने की अपील की. इसे भी पढ़ें : हजारीबाग">https://lagatar.in/home-secretary-inspected-the-high-security-jail-being-built-in-hazaribagh/">हजारीबाग
में बन रहे हाई सिक्योरिटी जेल का गृह सचिव ने किया निरीक्षण