इसे भी पढ़ें : उत्तर">https://lagatar.in/uttar-pradesh-one-wicket-of-yogi-sarkar-fell-swami-prasad-maurya-resigns-from-the-post-of-cabinet-minister-rides-on-akhileshs-cycle/">उत्तरIndia is proud of @NSaina">https://twitter.com/NSaina?ref_src=twsrc%5Etfw">@NSaina
">https://t.co/L4yV3xdRuh">https://t.co/L4yV3xdRuh
for her outstanding contributions in making India a sporting powerhouse. She is a steadfast patriot besides being an Olympic medalist 🇮🇳 Making a cheap comment on such an icon personality depics a person`s ignoble mentality. https://t.co/L4yV3xdRuh
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) January">https://twitter.com/KirenRijiju/status/1480764419323805698?ref_src=twsrc%5Etfw">January
11, 2022
प्रदेश : योगी सरकार का एक विकेट गिरा, स्वामी प्रसाद मौर्य ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा, अखिलेश की साइकिल पर हुए सवार
पीएम मोदी की सुरक्षा में चूक के बाद साइना ने ट्वीट किया था
जान लें कि हाल ही में पंजाब दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक के बाद साइना ने ट्वीट किया था कि कोई भी राष्ट्र अपने आप को सुरक्षित कहने का दावा नहीं कर सकता जब उसके अपने प्रधानमंत्री की सुरक्षा से समझौता किया जाता है. मैं कड़े शब्दों में प्रधानमंत्री मोदी पर अराजकतावादियों द्वारा किये गये कायरतापूर्ण हमले की निंदा करती हूं. साइना के ट्वीट पर सिद्धार्थ ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि सटल कॉक चैंपियन ऑफ द वर्ल्ड. शुक्र है कि हमारे पास भारत के रक्षक हैं. सिद्धार्थ के ट्वीट पर लोगों में गुस्सा भड़क उठा. रीजीजू ने कहा कि भारत को साइना की उपलब्धियों पर गर्व है जिसने देश को खेलों में महाशक्ति बनाने में योगदान दिया था.उन्होंने ट्वीट किया कि वह ओलंपिक पदक विजेता होने के साथ देशभक्त भी हैं. उनके जैसी शख्सियत के बारे में ऐसे हल्के बयान देना उस व्यक्ति की असभ्य मानसिकता को दर्शाता है. हालांकि सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना होने पर सिद्धार्थ ने सफाई देते हुए कहा कि उनका इरादा किसी का अपमान करने का नहीं था. इसे भी पढ़ें : AFSPA">https://lagatar.in/70-km-long-two-day-walkathon-in-nagaland-against-afspa-hundreds-of-people-participated/">AFSPAके खिलाफ नगालैंड में 70 किमी लंबा दो दिवसीय वॉकथॉन, सैकड़ों लोग हुए शामिल