Ranchi : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की के नेतृत्व में जेएमएम विधायकों ने शोक संतप्त परिवार से मुलाकात की और संवेदना व्यक्त की. राज्य सरकार की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया गया. नेहा तिर्की के साथ जेएमएम विधायक विकास सिंह मुंडा और मंगल कालिंदी भी मौजूद रहे. मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने शोक संतप्त परिवार से घटना की जानकारी ली और संवेदना व्यक्त की. पिता मंगलेश कुमार मिश्रा ने अपने बेटे की यादों को साझा करते हुए बताया कि मनीष रंजन बचपन से ही मेधावी छात्र थे और क्रिकेट एवं संगीत में भी उनकी विशेष रुचि थी. राज्य सरकार की ओर से मदद का आश्वासन शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि राज्य सरकार पीड़ित परिवार को हर संभव मदद के लिए तैयार है. परिजनों ने कुछ समस्याओं का उल्लेख किया है, जिन्हें मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के समक्ष रखा जायेगा. इनमें दूसरे राज्य में शिक्षा ग्रहण कर रहे बच्चों के टीसी और केंद्र सरकार के द्वारा नौकरी के प्रावधान शामिल हैं. इसे भी पढ़ें : किसी">https://lagatar.in/if-more-than-20-students-fail-in-a-subject-then-the-principal-and-teacher-will-be-punished/">किसी
विषय में 20 % से अधिक छात्र फेल तो प्रिंसिपल-टीचर पर गिरेगी गाज