शिबू सोरेन के स्वास्थ्य की जानकारी लेने दिल्ली पहुंचे अल्पसंख्यक कांग्रेस के उपाध्यक्ष तनवीर खान

Ranchi : दिशोम गुरु शिबू सोरेन को दिल्ली के प्रसिद्ध सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती किया गया है.  उनके इलाज में विदेश के डॉक्टरों से भी परामर्श लिया जा रहा है. इस समय झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और पूरा सोरेन परिवार दिल्ली में मौजूद है.

 

झारखंड अल्पसंख्यक कांग्रेस के उपाध्यक्ष तनवीर खान ने झारखंड भवन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की और गुरुजी के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी प्राप्त की.  उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन जल्द ही स्वस्थ होकर रांची लौटेंगे.

 

उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए झारखंड के मंदिर, मस्जिद और चर्चों में विशेष पूजा अर्चना की जा रही है.  राज्य भर में लोग उनके स्वास्थ्य की कामना के लिए प्रार्थना कर रहे हैं.

 

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें