आरा: बदमाशों ने सीएसपी संचालक को मारी गोली, अस्पताल में मौत

Arrah: घायल सीएसपी संचालक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. मृतक धर्मेन्द्र राय बहोरनपुर थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गांव का निवासी था. घटना सोमवार शाम की है. जानकारी के अनुसार वह अपने गांव दामोदरपुर में पीएनबी का सीएसपी चलाते थे. पुलिस के अनुसार धर्मेन्द्र गौरा बाजार स्थित पीएनबी बैंक से करीब 4 लाख रुपया निकाल कर अपने घर आ रहे थे. इसी बीच बहोरनपुर बांध के पास बाइक पर सवार दो अज्ञात हथियारबंद बदमाश उन्हें बीच रास्ते में रोककर लूटपाट करने लगे. इस दौरान जब सीएसपी संचालक ने लूट का विरोध किया तो बदमाशों ने उनके सर में गोली मार दी. उनके बाद उनके पास से चार लाख रुपए लूटकर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और परिजन उसे एक निजी क्लिनिक में ले गये, जहां चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. सीएसपी संचालक के बड़े भाई धीरेन्द्र राय ने बताया कि कुछ साल पहले भी उनके पिता की हत्या कर दी गई थी. आज फिर मेरे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई. भाई ने कहा कि हमलोगों ने कई बार प्रशासन से सुरक्षा की गुहार भी लगायी गई, लेकिन आज तक किसी तरह की कोई सुरक्षा नहीं मिली. कहा कि हमलोगों की किसी से भी कोई दुश्मनी नहीं है. हमलोग दमादरपुर में अपनी जमीन पर बाजार लगवाते हैं, इसी कारण अपराधियों ने टारगेट किया. जानकारी मिलते ही भाजपा युवा नेता राकेश विशेश्वर ओझा भी वहां पहुंचे. उन्होंने पुलिस के वरीय अधिकारी से इस पर तुरंत संज्ञान लेने की मांग की. इसे भी पढ़ें – उत्तराखंड">https://lagatar.in/after-uttarakhand-now-gujarat-committee-formed-regarding-ucc-will-give-report-in-45-days/">उत्तराखंड

के बाद अब गुजरात, UCC को लेकर समिति गठित, 45 दिन में देगी रिपोर्ट
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3