- पर्यावरण के अनुरूप जीवनशैली अपनाने पर बल
Ranchi : भारत सरकार द्वारा पर्यावरण के अनुरूप जीवनशैली अपनाने को लेकर मिशन लाइफ कैंपेन की शुरुआत की गयी
है. बुधवार को ग्रामीण विकास विभाग के सभागार में आने वाली
पीढ़ियों की बेहतरी के लिए हरित एवं स्वस्थ पर्यावरण को बनाए रखने के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया
गया. इसकी अध्यक्षता मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी ने
की. वरीय पदाधिकारियों व कार्यालय कर्मियों के साथ वर्चुअल माध्यम से डीडीसी, परियोजना पदाधिकारी एवं बीडीओ को हरित एवं स्वस्थ पर्यावरण के लिए शपथ दिलाई
गई. इस अवसर पर राजेश्वरी बी ने लोगों को ऊर्जा बचाने, पानी बचाने, प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने, जैविक खेती और पोषणयुक्त भोजन, कूड़ा-कचरा कम करने, स्वस्थ जीवनशैली व इलेक्ट्रॉनिक कचरा कम करने की बात
कही. साथ ही पर्यावरण संरक्षण का संकल्प
दिलाया. स्वस्थ जलवायु को बढ़ाना है- अरुण कुमार सिन्हा
अवर सचिव अरुण कुमार सिन्हा ने कहा कि मिशन लाइफ का उद्देश्य ऐसी जीवनशैली अपनाना और उसे बढ़ावा देना है, जो पर्यावरण को नुकसान न
पहुंचाए. इस मिशन का उद्देश्य व्यक्तिगत और सामुदायिक स्तर पर छोटे कदमों और उपायों को लागू कर स्वस्थ जलवायु को बढ़ाना
है. मौके पर संयुक्त सचिव अरुण कुमार सिंह, उप सचिव प्रमोद कुमार एवं अवर सचिव चंद्रभूषण आदि मौजूद
थे. इसे भी पढ़ें – सीजेयू">https://lagatar.in/cju-sonali-miss-freshers-and-mukteshwar-mr-freshers-elected/">सीजेयू
: सोनाली मिस फ्रेशर्स व मुक्तेश्वर मिस्टर फ्रेशर्स चुने गये [wpse_comments_template]