विधायक जयराम महतो अपने वेतन की 75 फ़ीसदी राशि मैट्रिक-इंटर के टॉपर्स के बीच करेंगे वितरित

 Ranchi :   डुमरी विधानसभा क्षेत्र के छात्रों के लिए एक अच्छी खबर है.  झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (JLKM) के सुप्रीमो सह विधायक जयराम महतो ने कहा है कि वे अपने वेतन की  75 फीसदी राशि डुमरी विधानसभा क्षेत्र के मैट्रिक और इंटरमीडिएट के टॉप टेन छात्र-छात्राओं के बीच पुरस्कार/प्रोत्साहन के रूप में वितरित करेंगे.

 

तीन माह के वेतन की 75फीसदी राशि होगी वितरित

 

जयराम महतो ने अपने घोषणा पत्र में वचन दिया था कि अपने वेतन की 75% राशि क्षेत्र की जनता के लिए दान करेंगे.  इसी कड़ी में, वह अपने तीन माह के वेतन की 75% राशि डुमरी विधानसभा क्षेत्र के 10वीं और 12वीं आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस के टॉप 10 विद्यार्थियों के मध्य पुरस्कार/प्रोत्साहन के रूप में वितरित करेंगे.  यह कार्यक्रम 7 जुलाई  को नावाडीह स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा.

 

  इन टॉपर्स को मिलेगा सम्मान

 

- श्वेता - 480 अंक

- कुमकुम - 478 अंक

- सूरज - 475 अंक

- बलराम - 472 अंक

- खुशबू - 470 अंक

- लक्ष्मी - 469 अंक

- तेजस्वी - 468 अंक

- सृष्टि - 468 अंक

- बरखा - 467 अंक

नीतू - 467 अंक