Samastipur : दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के सरदारगंज चौक पर मॉब लिंचिंग की घटना हुई है. गुस्साई भीड़ ने दो लोगों को गोली मारकर भाग रहे दो अपराधियों को पीट पीटकर मार डाला. हालांकि तीसरा अपराधी मौक़ा पाकर फरार हो गया.
दुकान में लूटपाट करने पहुंचे थे तीन अपराधी
दरअसल बाइक सवार तीन हथियारबंद अपराधी किराना दुकान पर लूटपाट करने पहुंचे. जब दुकानदार ने विरोध किया तो अपराधियों ने दुकानदार अभिषेक कुमार और उनके भाई पिंटू कुमार को गोली मार दी.
गोली की आवाज सुनकर मौके पर सैकड़ों लोग जुट गए और भाग रहे दो अपराधियों को पकड़ लिया. गुस्साई भीड़ ने दोनों को पीट-पीटकर मौके पर ही मार डाला. तीसरा अपराधी फरार हो गया है.
अभिषेक और पिंटू को गंभीर हालत में सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है.
इसे भी पढ़ें : हैदराबाद">https://lagatar.in/crores-of-rupees-fraud-in-the-name-of-hyderabad-company-two-accused-arrested-from-patna/">हैदराबाद
की कंपनी के नाम पर करोड़ों की ठगी, पटना से दो आरोपी गिरफ्तार
पुलिस जांच में जुटी
घटना की सूचना मिलते ही एसपी अशोक मिश्रा और डीएसपी विवेक शर्मा मौके पर पहुंचे. एसपी ने बताया कि फरार अपराधी की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है और पूरे मामले की जांच जारी है.
इलाके में तनावपूर्ण माहौल
इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. कुछ दिन पहले ही तारा मोहनपुर में ज्वेलरी दुकान पर लूट और गोलीबारी हुई थी. लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं से लोग भयभीत हैं.
इसे भी पढ़ें : Bokaro:">https://lagatar.in/bokaro-murder-in-nawadih-revealed-woman-got-her-husband-killed-by-considering-him-responsible-for-her-husbands-death/">Bokaro:
नावाडीह में हुई हत्या का खुलासा, पति की मौत का जिम्मेदार मान महिला ने करायी हत्या