मुर्मू के समर्थन में आये सीएम नवीन पटनायक, कहा, यह ओडिशा के लिए गर्व का क्षण इसे भी पढ़ें - गरीबी">https://lagatar.in/poverty-did-not-become-a-hindrance-ashka-kumari-a-student-of-bal-sanjivani-school-became-ratu-topper-by-bringing-94-8/">गरीबी
नहीं बनी बाधा, बाल संजीवनी स्कूल की छात्रा आश्का कुमारी 94.8% लाकर बनी रातू टॉपर
गले में पार्टी का कपड़ा लटकाए हुए मतदान स्थल पर पहुंचे थे
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2019 में मतदान के दिन छह मई 2019 को बूथ नंबर 388 (संत फ्रांसिस स्कूल, हरमू) में हेमंत सोरेन अपनी पत्नी के साथ मतदान करने गए थे. हेमंत सोरेन अपने गले में पार्टी का कपड़ा लटकाए हुए मतदान स्थल पर पहुंचे थे. इस मामले में कार्यपालक दंडाधिकारी राकेश रंजन उरांव ने अरगोड़ा थाना में जन प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा (कांड संख्या 149/2019) के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज करवाई थी. इसी मामले में आगमी सुनवाई में सीएम की रांची सिविल कोर्ट में पेशी होनी है. इसे भी पढ़ें - रांची,">https://lagatar.in/there-will-be-rain-in-ranchi-pakur-godda-and-palamu-even-today-strong-wind-will-blow-in-some-districts/">रांची,पाकुड़, गोड्डा और पलामू में आज भी होगी बारिश, कुछ जिलों में चलेगी तेज हवा [wpse_comments_template]