बीरभूम हिंसा को लेकर मोदी बुधवार को बंगाल बीजेपी सांसदों संग करेंगे बैठक

New Delhi :  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को पश्चिम बंगाल से आने वाले बीजेपी सांसदों से मुलाकात करेंगे. पीएम मोदी और सांसदों के बीच यह मुलाकात बंगाल में बीरभूम हिंसा को लेकर होने वाली है. पीएम मोदी ने सांसदों को ब्रेकफास्ट मीटिंग के लिए बुलाया है. बीरभूम हिंसा मामले की सीबीआई जांच शुरू हो गई है. सोमवार को विधानसभा में भी इस मुद्दे को लेकर काफी हंगामा हुआ. सत्ताधारी और विपक्षी विधायकों के बीच धक्कामुक्की हुई है.

घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है

रिपोर्ट के मुताबिक संसद के चालू बजट सत्र के लिए बंगाल से बीजेपी सांसद दिल्ली में हैं. इन सांसदों को बुधवार सुबह 8.30 बजे पीएम मोदी के साथ ब्रेकफास्ट मीटिंग में शामिल होना है. पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के बोगतुई गांव में हुई हिंसा में झुलसी एक महिला की सोमवार को एक अस्पताल में मौत हो गई. इसके साथ ही इस घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर नौ हो गई है.

घटना ने राजनीतिक तूफान खड़ा किया

पिछले कुछ दिनों से संसद के दोनों सदनों में टीएमसी के खिलाफ बीजेपी सांसदों के आक्रामक तेवरों के साथ इस घटना ने राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया है. बीजेपी सांसदों ने हाथ में तख्तियां लिए और नारेबाजी करते हुए बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग की. राज्यसभा सांसद रूपा गांगुली ने पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की हैं. उन्होंने बीरभूम की घटना को सामूहिक हत्याएं करार दिया है.

विधानसभा में भी मुद्दा गर्माया रहा

दूसरी ओर से पश्चिम बंगाल विधानसभा में भी सोमवार को यह मुद्दा गर्माया रहा. टीएमसी और भाजपा के विधायकों ने बीरभूम हिंसा मामले को लेकर तीखी झड़प के बाद एक दूसरे पर घूसे बरसाए, जिसके बाद अध्यक्ष ने विपक्ष के नेता शुभेन्दु अधिकारी सहित पांच भाजपा विधायकों को निलंबित कर दिया. इसे भी पढ़ें - UP">https://lagatar.in/up-department-of-ministers-divided-brajesh-pathak-became-health-minister-keshavs-department-changed/">UP

: मंत्रियों का बंटा विभाग, ब्रजेश पाठक बने स्वास्थ्य मंत्री, केशव का विभाग बदला
[wpse_comments_template]