मोहन भागवत ने कहा, दुनिया भारत को दबाने का प्रयास कर रही है, लेकिन सत्य नहीं दबता...
Chitrakoot : दुनिया भारत को दबाने का प्रयास कर रही है, लेकिन सत्य नहीं दबता, समय आने पर वो सिर चढ़कर बोलता है. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख डॉ मोहन राव भागवत ने चित्रकूट में यह बात कही. कहा कि संतों के कार्य में बाधा न आये इसलिए द्वार पर डंडा लेकर बैठने का काम संघ का है. जान लें कि आरएसएस चीफ डॉ मोहन राव भागवत वर्तमान में चित्रकूट दौरे पर हैं. मंगलवार को चित्रकूट पहुंचे मोहन भागवत ने यहां आयुर्वेद की पंचकर्म पद्धति से अपना इलाज करवाया. इस क्रम में आज बुधवार 6 नवंबर को श्री भागवत मानस मर्मज्ञ पंडित रामकिंकर उपाध्याय जन्म शताब्दी समारोह में शामिल हुएयहां उन्होंने संघ कार्यकर्ताओं और संतों के बीच विचार व्यक्त किये. इस कार्यक्रम में शामिल होने राष्ट्रीय संत मानस मर्मज्ञ मोरारी बापू भी सोमवार को चित्रकूट पहुंचे थे.