मोहित गोयल 200 करोड़ की धोखाधड़ी में फंसा, 251 रुपए का स्मार्टफोन देने की बात पर हुआ था चर्चित

Lagatar Desk:  251 रुपये का स्मार्टफोन देने की बात कहनेवाला 200 करोड़ की जालसाजी में फंसा है. इसके साथ ही उन पर कई ड्राई फ्रूट व्यापारियों को भी धोखा देने का भी आरोप है. यह कोई और नहीं, मोहित गोयल है, जो साल 2017 में काफी चर्चा में रहा था. गोयल ने भारत को 251 रुपये में स्मार्टफोन देने का वादा किया था. इसके लिए उसने लोगों से काफी पैसे भी वसूले थे. टेलीकॉम कंपनी के प्लान से भी कम पैसे में फोन मिलता दे लोगों ने लाखों की तादाद में फोन को लेकर ऑनलाइन बुकिंग करना शुरु कर दी थी.

यूपी पुलिस ने नोएडा से किया था गिरफ्तार

यूपी पुलिस ने पिछले हफ्ते मोहित गोयल को नोएडा स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया था. उनके साथ और पांच लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया था.

सस्ता स्मार्टफोन देने का किया था वादा

मोहित गोयल ने साल 2017 में लोगों को सबसे सस्ता फोन देने का वादा किया था. जिसके लिए वह काफी सुर्खियां भी बटोर चुकी था.. सस्ता स्मार्टफोन मिलता देख लोगों ने ऑनलाइन बुकिंग की थी. इसे भी पढ़ें- Cyber">https://lagatar.in/cyber-crime-fraud-in-the-name-of-getting-world-bank-debit-credit-card/2778/">Cyber

Crime : वर्ल्ड बैंक के Debit-credit Card दिलाने के नाम पर हो रही धोखाधड़ी
बुकिंग के बाद भी लोगों को फोन नहीं मिला. इसे जालसाजी मानते हुए पुलिस ने गोयल को गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन बाद में उसे जमानत पर छोड़ दिया गया था. इसके बाद भी गोयल अपने कारनामों से बाज नहीं आया. फिर साल 2018 में गोयल फिरौती के केस में फंसा थे

जालसाजी का नया मामला

मोहित गोयल नोएडा स्थित प्रीमियर ऑफिस कॉम्प्लेक्स से दुबई ड्राई फ्रूट्स एंड स्पाइस हब  नाम की एक कंपनी चलाता है. टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, गोयल चार अन्य लोगों की मदद से यह कंपनी चला रहा था. कंपनी में तीन विदेशी नागरिकों को भी नौकरी दी गयी थी.

पंजाब व हरियाणा समेत अन्य राज्यों में 40 मामले दर्ज

पुलिस का कहना है कि उतके खिलाफ धोखाधड़ी और फिरौती का मामला दर्ज है. इसके साथ ही पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और अन्य कई राज्यों में करीब 40 शिकायत के मामले दर्ज हैं. इसे भी पढ़ें- राजद">https://lagatar.in/bihar-rjd-leader-tejashwi-yadav-called-nitish-kumar-a-bargainer-and-blackmailer/16855/">राजद

नेता तेजस्वी यादव ने  नीतीश कुमार को सौदेबाज और ब्लैकमेलर करार दिया  

व्यापारियों को दिया धोखा

पुलिस आयुक्त लव कुमार ने बताया कि गोयल और उनके सहयोगियों ने व्यापारियों को धोखा दिया है. गोयल की कंपनी बाजार से ऊंचे रेट से ड्राई फ्रूट खरीदती थी. पहले वह ऑर्डर पर समय से भुगतान कर व्यापारियों का भरोसा जीतता  है. कई बार तो वे एडवांस भी कर दिया करता था. लेकिन बाद में उन्होंने भुगतान करना बंद कर देता था.. इसके साथ ही उनके द्वारा दिया गया चेक भी बाउंस होने लगा.