रामगढ़ के मोना गैसेस प्राइवेट लिमिटेड ने की मुफ्त ऑक्सीजन बांटने की पहल, मदद के लिए मोबाइल नंबर किया जारी

Ramgrah: जिले के बिंझार स्थित मोना गैसेस प्राइवेट लिमिटेड के संचालक ने आम लोगों को मुफ्त में ऑक्सीजन देने की घोषणा की है. पूरे देश में कोरोना संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन की सख्त जरूरत पड़ रही है. ऑक्सीजन के अभाव में कई मरीजों ने दम तोड़ दिया है. सरकार भी ऑक्सीजन की आपूर्ती को लेकर चिंतित है.

मदद के लिए जारी किया मोबाइल नंबर

ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए रामगढ़ के बिंझार स्थित मोना गैसेस प्राइवेट लिमिटेड ने आम नागरिकों को मुफ्त में ऑक्सीजन देने की बात की है. जरूरतमंद लोगों को इस खबर से काफी राहत मिलेगी. मोना गैसेस प्राइवेट लिमिटेड के संचालक श्री विशाल सिंह और राम बाबू ने अपना मोबाइल नंबर भी जारी किया है.

खाली सिलेंडर लाकर मुफ्त में ऑक्सीजन भरवा सकते हैं लोग

जारी संदेश में लिखा है जिन जरूरतमंदों को ऑक्सीजन की जरूरत है, वे खाली सिलेंडर लाये और प्लांट से ऑक्सीजन ले जायें. इतना ही नहीं संचालक ने कहा है कि लोग ऑक्सीजन की कीमत देने में सक्षम है तो दें, अन्यथा निःशुल्क ऑक्सीजन ले जायें. इन्होंने निःशुल्क ऑक्सीजन के लिए इन नंबरों पर कॉल कर सकते हैं- 9431146505 , 8789074605

जरूरतमंद लोगों की मदद करें: विशाल सिंह

संचालक विशाल सिंह का कहना है कि इस विकट परिस्तिथि में सभी सामर्थ लोगों को जरूरतमंद लोगों की मदद करनी चाहिए. इस महामारी को देखते हुए आम लोगों तक ऑक्सीजन पहुंचाने की जिम्मेवारी सबकी है. अगर किसी को ऑक्सीजन की जरूरत है तो संपर्क करें. साथ ही खाली सिलेंडर लाकर प्लांट से ऑक्सीजन भरवा कर ले जा सकते है.