New Delhi : संसद के मानसून सत्र को लेकर केंद्र सरकार ने 19 जुलाई को सर्वदलीय बैठक बुलाई है. संसद का मानसून सत्र 21 जुलाई से शुरू हो रहा है जो 21 अगस्त तक चलेगा. केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने यह जानकारी दी.
The central government called an all-party meeting on July 19 regarding the monsoon session of Parliament. The monsoon session of Parliament is starting from July 21 and will run till August 21: Union Parliamentary Affairs Minister Kiren Rijiju
— ANI (@ANI) July 3, 2025
(file pic) pic.twitter.com/Ml120gMqqh
The Hon’ble President of India has approved the proposal of the Government to convene the Monsoon Session of Parliament from 21st July to 21st August, 2025. In view of the Independence Day celebrations, there will be no sittings on the 13th and 14th of August. pic.twitter.com/ReWs8T7Czk
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) July 2, 2025
हालांकि जून में रिजिजू ने कहा था कि सत्र 21 जुलाई से 12 अगस्त के बीच आयोजित किया जायेगे. 18 से 21 अगस्त के बीच चार अतिरिक्त बैठकें होंगी.
सूत्रों के अनुसार सत्र में पहलगाम आतंकवादी हमले, ऑपरेशन सिंदूर और उसके बाद के घटनाक्रम पर चर्चा संभव है. रिजिजू ने कहा कि भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 21 जुलाई से 21 अगस्त तक संसद का मानसून सत्र बुलाने के सरकार के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.
स्वतंत्रता दिवस समारोह को देखते हुए 13 और 14 अगस्त को कोई बैठक नहीं होगी. जान लें कि इससे पहले सरकार ने पहलगाम आतंकवादी हमले, ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए विशेष सत्र बुलाने की विपक्ष की मांग खारिज कर दी थी