मोतिहारी : ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़, RJD नेता सहित तीन तस्कर अफीम के साथ गिरफ्तार

Motihari : मोतिहारी पुलिस ने अंतरराज्यीय ड्रग्स नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है. डीएसपी जितेश मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी कर करोड़ों की अफीम जब्त की है. साथ ही तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है. चौंकाने वाली बात यह है कि ड्रग्स कारोबार में राजनीतिक दल का जिला अध्यक्ष भी शामिल पाया गया.

इसे भी पढ़ें : कनिका">https://lagatar.in/kanika-anbha-increased-the-pride-of-jharkhand-became-ifs-topper/">कनिका

अनभ ने बढ़ाया झारखंड का मान, बनीं IFS टॉपर
जानकारी के अनुसार, एसपी स्वर्ण प्रभात को गुप्त सूचना मिली थी. जिसके बाद एसपी के निर्देश पर डीएसपी जितेश मिश्रा की अगुवाई में एक विशेष टीम गठित की गयी. टीम ने जानकारी के आधार पर कोटवा थाना क्षेत्र में छापेमारी की गई, जहां से करीब 1 करोड़ रुपये मूल्य की 4.074 किलो अफीम बरामद की गई. इस दौरान तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार लोगों में मधुबन के राजद अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष शंभु गुप्ता के अलावा नरेश साह (बांका) और सोमपाल कुमार (उत्तर प्रदेश के सहारनपुर) शामिल हैं. इसे भी पढ़ें : सहरसा">https://lagatar.in/attack-on-police-team-in-saharsa-six-soldiers-including-an-officer-injured-uniform-torn/">सहरसा

में पुलिस टीम पर हमला : अफसर समेत छह जवान घायल, फाड़ी वर्दी
पुलिस के मुताबिक, तस्करों के पास से 55,000 रुपये नकद और चार मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं. जांच में यह भी सामने आया है कि शंभु गुप्ता पर राज्य से बाहर मारपीट के तीन मामले दर्ज हैं, जबकि नरेश साह पर मध्यप्रदेश में NDPS एक्ट के तहत केस चल रहा है. तीनों तस्करों के खिलाफ कोटवा थाना में NDPS एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की जांच जारी है. पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इस तस्करी के पीछे और कौन-कौन लोग शामिल हैं. इसे भी पढ़ें : palamu:">https://lagatar.in/palamu-woman-shot-dead-police-busy-investigating/">palamu:

महिला की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस