पाटकर ने सुप्रीम कोर्ट में गुहार लगायी, 70 साल से ज्यादा उम्र के कैदियों को रिहा करें
छत से घर में घुसे अपराधियों ने दिया अंजाम
मिली जानकारी के मुताबिक अपराधियों ने . प्लाईवुड फैक्ट्री के संचालक की हत्या के उद्देश्य से आये थे. लेकिन उनके 3 भतीजों को गोली मार दी. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से वहां से चले गये. बताया जा रहा है कि सभी अपराधी रात में घर में छत के रास्ते घुसे, और खुद को पुलिसवाला बताया. मृतक की छोटी बहन ने बताया कि चाचा की खोज करने आये अपराधिय़ों ने तीनों भाईयों के साथ पहले मारपीट फिर सभी पर अंधाधुध गोली चलायी. जिसमें एक की मौत हो गई. जबकि मारपीट और गोलीबारी से दो अन्य भाई घायल हो गये. जिन्हे इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. बता दें कि पूरी घटना मुफ्फसिल थाना के मधुनी घाट गांव की है. प्लाईवुड फैक्टी संचालक राजेन्द्र सहनी की खोज करने आये 7 की संख्या में अपराधी पहुंचे थे. घटना की सूचना मिलने पर वरीय पुलिस अधिकारियों मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गये. इसे भी पढ़ें -धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-seepage-happening-in-ht-panel-house-of-filter-plant-there-may-be-a-big-accident/92219/">धनबाद: फिल्टर प्लांट के HT पैनल हाउस में हो रहा सीपेज, कभी हो सकता है बड़ा हादसा
पुलिस मामले की जांच में जुटी
पुलिस ने देर रात से ही जांच शुरू कर दी. देर शाम डॉग स्क्वायड के सहारे अपराधियों तक पहुंचने का प्रयास किया गया. एसपी नवीन चन्द्र झा ने बताया कि टास्क फोर्स का गठन डीएसपी सदर के नेतृत्व में घटना की जांच की जा रही है. जल्द अपराधी की पहचान कर गिरफ्तार की जायेगी. इसे भी पढ़ें -कोरोना">https://lagatar.in/warning-of-third-wave-of-corona-center-wrote-letter-to-the-states-be-careful-see-the-ground-reality/92216/">कोरोनाकी तीसरी लहर की चेतावनी, केंद्र ने राज्यों को पत्र लिखा, सावधान रहें, जमीनी हकीकत देखकर एक्टिविटिज को बढ़ावा दें
7 की संख्या में आये अपराधियों ने खुद को बताया पुलिस
वही घटना चश्मदीह गवाह मृतक की बहन ने बताया कि 7 की संख्या में अपराधी आये थे. उन्होने खुद को पुलिस और थानाध्यक्ष बताया. इसके बाद भाईयों को घर के बगीचे में ले गये और मेरी आंखों के सामने ही गोली मार दी. जिससे सबसे छोटे भाई की मौत हो गयी. जबकि 2 भाई घायल हो गये. इसे भी पढ़ें -खुशखबरी">https://lagatar.in/good-news-not-a-single-corona-positive-patient-was-found-in-dumka-in-the-last-four-days/92213/">खुशखबरी: दुमका में पिछले चार दिनों में एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं मिले [wpse_comments_template]