CUJ और ICAR-IIAB के बीच एमओयू, शैक्षणिक और अनुसंधान को मिलेगा बढ़ावा

Ranchi :  रांची में स्थित केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयूजे) और इंडियन काउंसिल ऑफ एग्रीकल्चरल रिसर्च (आईसीएआर) के तहत इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चरल बायोटेक्नोलॉजी (आईआईएबी) के बीच एमओयू हुआ.  इस समझौते के तहत, दोनों संस्थानों के बीच शैक्षणिक और अनुसंधान सहयोग को बढ़ावा देने के लिए कई संयुक्त कार्यक्रम और परियोजनाएं शुरू की जाएंगी. विद्यार्थियों के लिए नए अवसर :इस समझौते के तहत, सीयूजे के विद्यार्थियों को आईसीएआर-आईआईएबी में इंटर्नशिप, प्रशिक्षण और प्रयोगशाला सुविधाओं का लाभ मिलेगा. इससे विद्यार्थियों को व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करने और अपने कौशल को विकसित करने में मदद मिलेगी. ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था के निर्माण में सहयोग : प्रभारी कुलपति प्रो. केबी पंडा ने कहा कि इस समझौते से दोनों संस्थानों के बीच सहयोग बढ़ेगा और ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था के निर्माण में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा कि इस तरह के समझौते से विद्यार्थियों और शोधकर्ताओं को नए अवसर मिलेंगे और राज्य में नए प्रयोग और अनुसंधान को बढ़ावा मिलेगा. आईसीएआर-आईआईएबी के निदेशक ने जताया हर्ष : आईसीएआर-आईआईएबी के निदेशक प्रो. सुजय रक्षित ने इस समझौते पर हर्ष जताया और कहा कि इससे दोनों संस्थानों के बीच संसाधनों का सहयोग बढ़ेगा और संयुक्त कार्यक्रमों को बढ़ावा मिलेगा उन्होंने कहा कि झारखंड जैसे राज्य में इस तरह के सहयोग से नए प्रयोग और अनुसंधान को बढ़ावा मिलेगा और राज्य के विकास में मदद मिलेगी