रांची नगर निगम के पुराने अस्पताल में 25 ऑक्सीजन बेड के लिए प्रॉमिस हॉस्पिटल के साथ हुआ MOU

Ranchi : रांची सहित राज्यभर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. हॉस्पिटल में बेड की संख्या कम होती जा रही है. एक ओर प्रशासन बेड की पूरी व्यवस्था होने का दावा करता है तो दूसरी ओर हॉस्पिटल संचालकों और प्रशासन द्वारा नियुक्त किये गए कमांडर्स बेड न होने की बात कहते हैं. प्रशासन लगातार नए जगहों पर बेड की व्यवस्था करने में लगा है.

इसके तहत शुक्रवार को जिला प्रशासन और प्रॉमिस हॉस्पिटल ने एमओयू किया. एमओयू के तहत रातू रोड के पास पुराने रांची नगर निगम अस्पताल में प्रॉमिस हॉस्पिटल का कोविड डेडिकेटेड हॉस्पिटल कार्यरत होगा. इसमें 25 ऑक्सीजन बेड की व्यवस्था होगी. कुछ दिनों बाद बेड की संख्या बढ़ा दी जायेगी.

दूसरे प्राइवेट हॉस्पिटल भी ऐसे कार्य के लिए सामने आएं

डीसी छवि रंजन ने प्रॉमिस हॉस्पिटल के इस एमओयू के लिए आभार जताया. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के इस दौर में कोविड मरीजों के लिए बेड तथा मेडिकल सुविधाओं में अप्रत्याशित रूप से वृद्धि करने की आवश्यकता है. ऐसी परिस्थिति में प्राइवेट अस्पताल आगे आएं और जिला प्रशासन का सहयोग करें. जिला प्रशासन प्राइवेट अस्पतालों के द्वारा कोविड मरीजों की इलाज की सुविधा बहाल करने की व्यवस्था का स्वागत करता है. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त विशाल सागर, एसडीएम रांची सदर उत्कर्ष गुप्ता, प्रॉमिस हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ दीपक वर्मा और अमित एकलव्य उपस्थित थे.