MP : पहले दूध डेयरी, फिर पूरे घर में फैली आग, जिंदा जल गये पति-पत्नी और दो बच्चे

Madhya Pradesh :  मध्य प्रदेश के देवास जिले में आज अहले सुबह एक दिल दहलाने वाली घटना घटी. यहां नयापुरा क्षेत्र स्थित एक घर में भीषण आग लगने से एक ही परिवार के चार लोग जिंदा जल गये. मृतकों में पति-पत्नी और उनके दो बच्चे शामिल हैं. हादसा शनिवार सुबह लगभग 4 से 4:30 बजे के बीच हुआ. मृतकों की पहचान दिनेश कारपेंटर (35), उनकी पत्नी गायत्री (30) और उनके दो बच्चे इशिका (10) और चिराग (7) के रूप में हुई है. आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है. हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. प्रथम दृष्टया से लग रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है. https://twitter.com/AHindinews/status/1870302187064291373

डेयरी से पूरे घर में फैल गयी आग 

जानकारी के अनुसार, आग पहले घर के ग्राउंड फ्लोर पर स्थित डेयरी में लगी थी. देखते ही देखते इस आग ने विकराल रूप ले लिया और दूसरी मंजिल पर पहुंच गयी. आग इतनी तेजी से फैली कि घर में सो रहा परिवार भाग नहीं सका और उनकी झुलसकर मौत गयी  घटना के बाद मौके पर दमकल विभाग की टीम पहुंची और आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. https://twitter.com/AHindinews/status/1870303582530220444