रेलवे प्रीमियर लीग का खिताब रेलवे रॉयल्स ने जीता)
#WATCH">https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw">#WATCH
">https://t.co/X7l6nXEDWQ">pic.twitter.com/X7l6nXEDWQ
मध्य प्रदेश: सीहोर ज़िले के मुंगावली गांव में 6 जून को खेलते समय बोरवेल में गिरी 2.5 साल की बच्ची को बचाने के लिए सेना और NDRF द्वारा चलाया जा रहा बचाव अभियान अभी भी जारी है। pic.twitter.com/X7l6nXEDWQ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June">https://twitter.com/AHindinews/status/1666628086165807104?ref_src=twsrc%5Etfw">June
8, 2023
राजस्थान और दिल्ली से आयेंगे एक्सपर्ट्स
बताया जाता है कि सेना के जवानों ने बोरवेल में रॉड डालकर बच्ची को निकालने की कोशिश की. सेना के जवानों ने बच्ची को 10 फिट तक निकाल लिया था. लेकिन बच्ची के कपड़े फट जाने से वह फिर से नीचे चली गयी. बच्ची को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है. सेना के जवान लगातार कोशिश बालिका को निकालने की कर रहे हैं. लेकिन अब तक कोई सफलता नहीं मिली है. पथरीली जगह होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में अब बच्ची को बचाने के लिए राजस्थान और दिल्ली से एक्सपर्ट आयेंगे. ये रोबोट के सहारे बच्ची को बाहर निकालने की कोशिश करेंगे.खेलते-खेलते गड्ढे में जा गिरी बच्ची
बता दें कि सीहोर जिले के मुंगावली गांव निवासी राहुल कुशवाहा की बच्ची सृष्टि घर के पास खेल रही थी. घर के पास ही दूसरे का खेत है. उसमें 300 फीट गहरा बोरवेल खुला पड़ा था. उसके ऊपर बस एक तगाड़ी रखी थी. सृष्टि खेलते-खेलते उसमें बैठ गयी और अंदर जा गिरी. आस-पास के लोग उसे पकड़ने के लिए दौड़े लेकिन उससे पहले वह बोरवेल में जा गिरी. इसे भी पढ़ें : शरद">https://lagatar.in/sharad-pawars-advice-to-political-parties-contest-elections-only-on-those-seats-where-victory-is-sure/">शरदपवार की राजनीतिक पार्टियां को सलाह, उन्हीं सीटों पर लड़े चुनाव, जहां जीत पक्की हो [wpse_comments_template]