MP : ट्रक ड्राइवर से औकात पूछने वाले शाजापुर डीएम पर गिरी गाज, पद से हटाया

Bhopal :  मध्य प्रदेश के शाजापुर में ट्रक ड्राइवरों के साथ बैठक के दौरान आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने वाले जिला कलेक्टर पर गाज गिरी है. किशोर कन्याल को जिला कलेक्टर पद से हटा दिया गया. उनकी जगह ऋजु बाफना को शाजापुर का कलेक्टर बनाया गया है. सीएम डॉ मोहन यादव ने खुद मामले पर संज्ञान लेते हुए यह कार्रवाई की है. डॉ मोहन यादव ने कहा कि एक अधिकारी का इस तरह की भाषा बोलना उचित नहीं है. ये सरकार गरीबों की सरकार है... ऐसे में चाहें कोई कितना भी बड़ा अधिकारी हो, उसे काम का भी सम्मान करना चाहिए और भाव का भी सम्मान करना चाहिए.

ड्राइवर्स एसोसिएशन के साथ बैठक में आपा खो बैठे थे डीएम

दरअसल मध्य प्रदेश सहित देश के कई राज्यों में वाहन चालकों ने केंद्र सरकार के नये `हिट-एंड-रन` कानून के खिलाफ चक्का जाम किया था. ट्रक ड्राइवरों ने नये कानून को वापस लेने की मांग को लेकर तीन दिन का हड़ताल करने का ऐलान किया था. इसके तगत शाजापुर में भी ड्राइवर्स एसोसिएशन ने उग्र धरना-प्रदर्शन किया. जिला प्रशासन और पुलिस ने ड्राइवर्स एसोसिएशन से बातचीत करने के लिए बैठक बुलाई थी. बैठक के दौरान कलेक्टर ने आपा खो दिया था. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें ड्राइवर्स के एक प्रतिनिधि ने कलेक्टर से ठीक ढंग से बातचीत करने का आग्रह किया तो उन्होंने ड्राइवर्स और अन्य से कानून अपने हाथ में नहीं लेने को कहा. साथ ही एक से बोला तम क्या करोगे, तुम्हारी औकात क्या औकात है? हालांकि बाद में किशोर कान्याल ने आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने को लेकर माफी भी मांगी थी. [wpse_comments_template]