मुकेश अंबानी ने की ट्रंप और कतर  के अमीर शेख से दोहा में मुलाकात

Doha : रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की कतर की राजधानी दोहा में अमेरिकी राष्ट्रपति  डोनाल्ड  ट्रंप और कतर  के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी  से मुलाकात की खबर है. दोहा के लुसैल पैलेस में 14 मई को आयोजित राजकीय रात्रिभोज में  मुलाकात हुई.  डोनाल्ड ट्रंप दूसरे कार्यकाल के लिए हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति चुने गये हैं. सऊदी अरब की यात्रा के बाद वे  कतर पहुंचे  हैं. मुकेश अंबानी की बात करें तो उनकी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का कतर के सॉवरेन वेल्थ फंड, कतर इन्वेस्टमेंट अथॉरिटी (QIA) के साथ पूर्व से ही निवेश संबंध है. खबर है कि QIA ने रिलायंस के रिटेल वेंचर में लगभग 1 अरब डॉलर का निवेश किया है. सूत्रों के अनुसार  ट्रंप के हालिया टैरिफ नीतियों का असर रिलायंस के कारोबार पर पड़ा है.  वेनेजुएला से कच्चे तेल के आयात पर अमेरिका ने प्रतिबंध लगाया हुआ है. इस कारण रिलायंस नुकसान में है, हालांकि रिलायंस इंडस्ट्रीज के कतर और अमेरिका दोनों के साथ मजबूत व्यवसायिक रिश्ते हैं. ट्रंप और कतर  के अमीर शेख से मुकेश अंबानी की मुलाकात रिलायंस के लिए दोनों देशों के साथ अपने कारोबारी हितों को और मजबूत करने का अवसर माना जा रहा है. विशेष रूप से, कतर के साथ ऊर्जा और रिटेल क्षेत्र में सहयोग को बढ़ाने पर चर्चा की बात कही जा रही है. अंबानी की ट्रंप के साथ मुलाकात टैरिफ से उपजी चुनौतियों को कम करने और भारत-अमेरिका व्यापार समझौते के संदर्भ में रिलायंस के हितों को आगे बढ़ाने का प्रयास करार दिया जा रहा है. कुछ विश्लेषकों का कहना है कि मुकेश अंबानी की मौजूदगी दोनों देशों के बीच मध्यस्थता या व्यापार-केंद्रित बातचीत को प्रोत्साहित करने का अवसर हो सकती है. जान लें कि मुकेश अंबानी और डोनाल्ड ट्रंप की यह दूसरी मुलाकात है.  इससे पूर्व जनवरी 2025 में, मुकेश अंबानी और  पत्नी नीता अंबानी  ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए थे. उनके साथ कैंडल लाइट डिनर में शामिल हुए थे. इसे भी पढें : ट्रंप">https://lagatar.in/trump-does-not-want-apple-to-make-iphones-in-india-said-this-to-tim-cook/">ट्रंप

नहीं चाहते Apple भारत में iPhone बनाये, टिम कुक से कही यह बात