नगर आयुक्त ने पूजा पंडालों का किया निरीक्षण, "कोविड गाइडलाइंस का पालन करें समितियां"

Ranchi : कोरोना संक्रमण को देखते हुए नगर आयुक्त मुकेश कुमार ने शहर के सभी पूजा पंडाल समितियों को निर्देश दिया है. उन्होंने समितियों को कोविड नियमों का पालन सख्ती से करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा- किसी भी पूजा पंडाल में छोटे बच्चों का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित होगा. कोई भी बिना मास्क के पंडाल में प्रवेश नहीं कर सकेगा. नगर आयुक्त मंगलवार को शहर के विभिन्न पूजा पंडालों और उसके आसपास की सफाई का निरीक्षण करने पहुंचे थे. निरीक्षण के दौरान उपनगर आयुक्त रजनीश कुमार, सहायक नगर आयुक्त शीतल कुमारी और सिटी मैनेजर भी साथ थे.

समस्या होने पर निगम के कंट्रोल रूम में अपनी शिकायत दर्ज कराएं

सभी पूजा समितियों को नगर आयुक्त ने निर्देश दिया है कि वे सैनिटाइजर रखना सुनिश्चित करेंगे. पंडालों एवं आसपास साफ-सफाई रखेंगे. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की समस्या होने पर या आवश्यकता महसूस होने पर निगम के कंट्रोल रूम में अपनी शिकायत दर्ज कराएं. कार्यवाही के लिए निगम की विशेष टास्क फोर्स तैयार की गई है, जो 24 घंटे में सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए काम कर रही है. इसे भी पढ़ें-  RMC">https://lagatar.in/special-initiative-rmc-best-worship-pandals-following-covid-guidelines-cleanliness-will-be-honored/">RMC

की विशेष पहल: कोविड गाइडलाइन और सफाई का पालन करने वाले सर्वश्रेष्ठ पूजा पंडाल होंगे सम्मानित

विशेष सफाई अभियान के तहत अधिकारी-सफाईकर्मी कर रहे काम

नगर आयुक्त ने कहा, रांची नगर निगम के आलाधिकारी और जोनल सुपरवाइजर, सभी सुपरवाइजर एवं सफाई कर्मी दुर्गा पूजा महोत्सव को लेकर विशेष सफाई अभियान में लगे हुए हैं. जहां कहीं भी गंदगी पायी जा रही है या गंदगी की शिकायतें आ रही हैं, वहां निगम की टीम तुरंत पहुंचकर सफाई का काम कर रही है.

जलस्त्रोतों को लेकर हाईकोर्ट के निर्देशों का किया जाएगा पालन

नगर आयुक्त ने कहा, मूर्ति विसर्जन को लेकर निगम ने पूरी तैयारी कर ली है. जिस मुस्तैदी के साथ निगम ने पिछले साल काम किया था. उसी तरह इस वर्ष भी पूजा समितियों के साथ समन्वय स्थापित कर विसर्जन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. ताकि जल स्रोतों को लेकर उच्च न्यायालय का जो दिशा-निर्देश है उसका पालन कराया जा सके. इसे भी पढ़ें-  कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-corona-guidelines-are-being-followed-a-limited-number-of-devotees-are-entering-the-pandals/">कोडरमा

: कोरोना गाइडलाइन का हो रहा पालन, पंडालों में सीमित संख्या में प्रवेश कर रहे हैं भक्त
[wpse_comments_template]