मुर्शिदाबाद जल रहा है... औरंगजेब और बाबर की तारीफ करने वाले मौन है : योगी आदित्यनाथ

Lucknow : मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ममता सरकार पर हमलावर होते हुए कहा, आज मुर्शिदाबाद जल रहा है. ये वही लोग हैं, जो मौन हैं और औरंगजेब और बाबर की तारीफ करते रहे हैं. योगी आज गुरुवार को लखनऊ में आयोजित संवाद कार्यक्रम में बोल रहे थे. योगी आदित्यनाथ ने हल्ला बोलते हुए कहा, मुर्शिदाबाद और बांग्लादेश की घटनाओं पर विपक्ष पर चुप्पी ने इन्हें चौराहे पर नंगा खड़ा कर दिया है. इस क्रम में योगी आदित्यनाथ ने कहा, पिछली सरकारों ने राज्य में भ्रष्टाचार, जातिवाद और माफियावाद को बढ़ावा दिया. कहा कि जिन लोगों ने योजनाओं में घोटाले कर लंदन में होटल बनवाये, उन्ही लोगों ने यूपी को लूटने और जातियों में बांटने का काम किया. संवाद कार्यक्रम सीएम योगी ने विपक्ष पर शिवाजी, महाराणा प्रताप और राणा सांगा जैसे महापुरुषों का अपमान करने का आरोप लगाया. साथ ही कहा, ये लोग औरंगजेब, बाबर और जिन्ना जैसे राष्ट्र को तोड़ने वालों का महिमामंडन करते हैं. कहा कि विपक्ष के लोग वोट बैंक के लिए समाज में जहर फैलाते हैं. सीएम योगी ने कहा कि उनकी सरकार ने यूपी को दंगा और माफिया मुक्त बनाया है. कहा कि पूर्व में माफिया हर जिले में पूरी व्यवस्था पर नियंत्रित रखते थे, ठेके लेते थे, दंगे करवाते थे और महिलाओं व व्यापारियों को परेशान करते थे. कहा कि लोग त्योहारों पर सशंकित रहते थे कि पता नहीं क्या हो जाये. अब यूपी में त्योहार शांतिपूर्ण और भव्यता के साथ मनाए जाते हैं. याद दिलाया कि जो हाल आज मुर्शिदाबाद का है, वही कभी यूपी में मुजफ्फरनगर, बरेली, अलीगढ़ और लखनऊ जैसे शहरों का हुआ करते थे. इसे भी पढ़ें : राहुल">https://lagatar.in/rahul-gandhi-will-visit-america-next-week-will-meet-teachers-and-students-at-brown-university/">राहुल

गांधी अगले सप्ताह अमेरिका जायेंगे, ब्राउन यूनिवर्सिटी में शिक्षकों-छात्रों से मिलेंगे