मुजफ्फरपुर: महिला को लिफ्ट देने के बहाने बाईक सवार अपने घर ले गया, दुष्कर्म किया
Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर में एक महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है जहां एक महिला को लिफ्ट देने के बहाने एक बाईक सवार अपने घर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. यह घटना दामोदरपुर इलाके की है. इस घटना के बाद पीड़िता ने सदर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. पुलिस को पीड़िता ने बताया कि वह माड़ीपुर इलाके में एक एजेंसी में काम करती है. शाम को वह काम खत्म होने के बाद एजेंसी से घर जाने के लिए निकली. रास्ते में उसे एक बाइक सवार मिला, जिसने उसे लिफ्ट का ऑफर दिया. महिला उसकी बातों में आ गयी और उसकी बाइक पर सवार हो गई. रास्ते में आरोपी ने कहा कि एक छोटा सा काम है. बगल में मेरा घर है, वहां चलते हैं. उसके बाद वह बाइक से उसे भगवानपुर उसके घर छोड़ देगा. इसके बाद आरोपी बाईक सवार उसे अपने घर ले गया और वहां उसके साथ दुष्कर्म किया. इस घटना के बाद वह फरार हो गया.