नागा चैतन्य- साई पल्लवी की फिल्म 'थंडेल', तीसरे दिन किया धमाकेदार कलेक्शन

Lagatardesk : नागा चैतन्य और साई पल्लवी की स्टारर फिल्म थंडेल रिलीज हो गई है.जो 7 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में  रिलीज हुई है. जिसे दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. इस फिल्म ने तीसरे दिन धमाकेदार कलेक्शन किया है.इस फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज किया गया. फिल्म की कहानी प्यार, बदला, साहस, देशभक्ति की भावना से भरपूर है   ">

`थंडेल` का वर्ल्डवाइड कलेक्शन

हाल ही में फिल्म के मेकर्स ने `थंडेल  का वर्ल्डवाइड कलेक्शन सोशल मीडिया पर शेयर किया है. बता दें  की थंडेल ने  तीन दिन में ₹ 62.37 करोड़ का कलेक्शन किया है. जो कि शानदार है. थंडेल` ने रिलीज के पहले दिन 11.25 करोड़ रुपये कमाए थे.तो वहीं दूसरे दिन भी नागा चैतन्य स्टारर फिल्म ने 12.1 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया.वहीं अब फिल्म की रिलीज के तीसरे दिन 12.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इसी के साथ `थंडेल` की तीन दिनों की कुल कमाई अब 35.85 करोड़ रुपये हो गई है.  

तेलुगु में अच्छा कारोबार कर रही है `थंडेल`

  बता दें कि `थंडेल` तेलुगु भाषी में जमकर धमाल मचा रही है. तेलुगु वर्जन में फिल्म ने 9 फरवरी 2025 को कुल मिलाकर 62.07% ऑक्यूपेंसी दर्ज की है जिसमें सुबह के शो की ऑक्यूपेंसी 43.71% थी. दोपहर के शो की ऑक्यूपेंसी 67.79%, शाम के शो की 75.28% और नाइट शो की ऑक्यूपेंसी 61.49% थी.