नालंदाः नदी में डूबने से चार बच्चियों की मौत

Nalanda: जिले के सरमेरा थाना क्षेत्र के काजीचक स्थित धनायन नदी में डूबने से चार बच्चियों की मौत हो गई. पुलिस ने सभी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना के बाद बच्चियों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इसे भी पढ़ें-अंतरराष्ट्रीय">https://lagatar.in/the-price-of-coal-in-the-international-market-increased-by-more-than-400-percent-coal-india-in-an-exercise-to-increase-production/">अंतरराष्ट्रीय

बाजार में कोयले की कीमत 400 फीसदी से ज्यादा बढ़ी, कोल इंडिया प्रोडक्शन बढ़ाने की कवायद में

नदी में नहाने गई थीं सभी लड़कियां

मिली जानकारी के अनुसार, चारों लड़कियां नदी में नहाने गई थीं. नहाने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से डूबकर इनकी मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में चीख-पुकार मच गई. स्थानीय लोगों की मदद से बच्चियों के शव को बाहर निकाला गया. मृतक बच्चियों के नाम सीता कुमारी, शारदा कुमारी, राखी कुमारी और सोनम कुमारी है. इसे भी पढ़ें-प्रियंका">https://lagatar.in/priyanka-gandhi-vadra-rakesh-tikait-attended-the-last-ardas-program-organized-in-lakhimpur-kheri/">प्रियंका

गांधी वाड्रा, राकेश टिकैत लखीमपुर खीरी में आयोजित अंतिम अरदास कार्यक्रम में शामिल हुए
[wpse_comments_template]