नाना रणधीर ने गलती से शेयर की करीना के दूसरे बेटे की तस्वीर, फिर किया डिलीट

LagatarDesk : करीना कपूर के पहले बेटे तैमूर की झलक पाने के लिए फैन्स उतावले रहते हैं. लेकिन करीना के दूसरे बेटे की तस्वीर अभी तक उन्होंने शेयर नहीं है. 21 जनवरी को 2021 करीना ने दूसरे बेटे को जन्म दिया है. और तब से फैन्स उसकी तस्वीर देखने को उतावले हैं. करीना के फैन्स के इसी उतावले पन को नाना रणधीर कपूर ने खत्म कर दिया है. दरअसल रणधीर कपूर ने सोशल मीडिया पर एक कोलाज पहले शेयर की और फिर तुरंत उसे डिलीट कर दिया. उस कोलाज में दो बच्चों की तस्वीर है. एक करीना के बड़े बेटे तैमूर की और दूसरी किसी दूसरे बच्चे की तस्वीर है. जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि तस्वीर करीना के दूसरे बेटे की हो सकती है. इसे भी पढ़ें - दर्शकों">https://english.lagatar.in/the-audiences-favorite-anupam-was-also-corona-positive-celebrating-the-birthday-in-a-different-way/45921/">दर्शकों

की चहेती अनुपमां भी हुई कोरोना पॉजिटिव, अलग अंदाज में किया बर्थडे सेलीब्रेट

5 अप्रैल को रणधीर कपूर ने शेयर की थी तस्वीर

रणधीर कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 5 अप्रैल को कोलाज शेयर किया था. हालांकि कुछ देर के बाद ही रणधीर कपूर ने अपने पोस्ट को डिलीट कर दिया. यहां बता दें कि रणधीर कपूर ने इससे पहले  कहा था कि करीना का छोटा बेटे तैमूर की ही तरह दिखता है. जिससे इस बात का भी अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह तस्वीर करीना के छोटे बेटे की नहीं हो सकती है. करीना ने 21 फरवरी 2021 को छोटे बेटे को जन्म दिया था. जबकि इससे पहले 20 दिसंबर 2016 को बड़े बेटे तैमूर का जम्न हुआ था. https://english.lagatar.in/twitter-war-in-nishikant-dubey-and-irrfan-ansari-outsiders-telling-each-other/46116/